झारखंड को मिले 10 नया आईपीएस शीघ्र होंगे जिले में तैनात…
रांची ब्यूरो (ए. के. मिश्र) झारखंड में आईपीएस की कमी को लेकर कई पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रभार से राहत मिलेगी। क्योंकि अब अब झारखंड को 10 नए मिल रहे हैं। झारखंड आईपीएस पदाधिकारियों को लेकर कमी का दंश झेल रहा था। जो अब 10 नए आईपीएस मिलने से एक बड़ी राहत मिलने वाली है। जिससे राज्य में विधि व्यवस्था को कंट्रोल किया जा सकेगा ।एक पदाधिकारियों को कई के प्रभावों से राहत मिलेगी। राज्य के विभिन्न जिलों में शीघ्र ही तैनात होंगे। राज्य के पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से राहत मिलेगी। यूपीएससी के रिजल्ट के बाद ट्रेनिंग पर भेजे गए आईपीएस पदाधिकारियों को लौटने के क्रम में झारखंड को 10 आईपीएस मिले हैं। जिसमें कई झारखंड कैडर के ही बताए जा रहे हैं। जो झारखंड की भौगोलिक दिशा और दशा से पूर्ण रूप से परिचित हैं। जिन्हें विधि व्यवस्था कंट्रोल करने में काफी सहयोग और मदद मिलेगा ।