Spread the love

झारखंड के नए डीजीपी अजय कुमार सिंह बनाए गए…

Ranchi  (ए के मिश्र) झारखंड में 3 दिनों से खाली पद डीजीपी के राजनीतिक और प्रशासनिक उठापटक के बीच झारखंड के नए डीजीपी के रूप में 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी बनाए गए ।और उन्हें लोगों द्वारा बधाइयां भी देनी चालू कर दी गई । और नोटिफिकेशन भी निकल गया है। आज एकता विकास मंच द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री और माननीय राज्यपाल से शीघ्र नए डीजीपी के पदस्थापन की मांग किया है। शीघ्र पदस्थापना नहीं होने पर राज्य मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देने की बातें भी कही गई।