Spread the love

अनगड़ा के हेसल में धूमधाम से सम्पन्न हुआ करम पर्व, बहनों ने निर्जला उपवास रख भाइयों के लिए मांगी दुआ…

करमा का त्योहार कुर्मी समाज आदिकाल से ही करतें आ रहें हैं : रामपदो महतो…

राँची:अर्जुन कुमार

राँची/अनगड़ा । अनगड़ा प्रखंड के हेसल पंचायत में हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में घर में बने पकवान, अक्षत और धूप से करम डाली की पूजा कर यह त्योहार मनाया गया. महिलाओं और युवतियों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर उपवास रख करम पूजा की. देर रात अखरा में करम डाली गाड़ कर बहनों ने पूजा की भाई की लंबी उम्र की कामना की गई.

इस दौरान दर्जनों अखरा में महिलाओं और युवतियों ने मांदर की थाप पर ‘ भादो का एकादशी करम गड़ाये एहे भाई दुतिया का रंता चलाये ‘ जैसे गानों पर नृत्य किया । यह पर्व भाई-बहन के स्नेह और प्रेम की निशानी के रूप में भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को हर साल मनाया जाता है. सात दिनों से चले इस पर्व के अंतिम दिन बहनों ने निर्जला उपवास कर, शाम को आंगन में करम पौधे की डाली गाड़कर पूजा अर्चना की और बड़ों से आशीर्वाद लिया.

इस दौरान करम गीत से पूरा वातावरण में गुंजायमान हो उठा. समाजसेवी रामपदो महतो ने क्षेत्र के नागरिकों को करमा का शुभकामनाएं दिया व बताया कि करमा त्योहार भाई बहन का त्योहार है जिससे हमारे पूर्वज आदिकाल से करतें आ रहें हैं और आज इस परंपरा को हमारे साथ साथ नया पीढ़ी भी धूमधाम से मना रहें हैं ।

Advertisements

You missed