Spread the love

गूंज महोत्सव के सहभागी बने संघ के सदस्य : सुदेश

मुरी (संदीप पाठक)   :- सिल्ली स्थित धर्मशाला में गुरुवार देर शाम सिल्ली व्यवसायिक संघ के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि एवं गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास ही गूंज महोत्सव का उद्देश्य है। महोत्सव एक सास्कृतिक मंच ही नहीं बल्कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं भावी योजनाओं की कार्य योजना बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार लोक कल्याणकारी योजनाओ एवं युवाओ पर अर्धारित होगा। महोत्सव का पहला दिन महिलाओं के दूसरा दिन किसानों को एवं अंतिम दिन युवाओं को समर्पित होगा। महोत्सव के दौरान सिल्ली की साफ-सफाई शहर को बेहतर ढंग से सजाने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई के लिए कचरा हटाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है । उसे सफल संचालन के लिए आप सभी के बीच कमेटी के गठन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के चौक चौराहे पर लाइट के साथ-साथ बस स्टैंड सिल्ली, महावीर चौक सिल्ली के समीप शौचालय का निर्माण किया जाएगा। महोत्सव से पूर्व मेन रोड पर खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती कर ली जाएगी।

सिल्ली गूंज महोत्सव का मेजबान है इसलिए सिल्ली के लोगों एवं व्यवसाईयों का सभागिता आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया। इस मौके पर गूंज के संयोजक जयपाल सिंह नरोत्तम गोराई, गोपाल केडिया, ओम तपाड़िया, सुमन अग्रवाल, विनय साव, मनोज साव, प्रकाश अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, मदन सिंघानिया, रमेश स्वर्णकार, अतुल साहू ,अजय साहू, हीरा सेन, अमर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रमेश जलान, चिंटू साव, किशन आस, वीरेन साहू, संजय भगत, दिवाकर प्रसाद, नितेश महतो, विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दिनेश महतो, महावीर दत्ता, अनिल साव, मनोज कोइरी, सोनू साहू आदि उपस्थित थे।