Spread the love

विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम के चेने में दो सरना स्थल का घेराबंदी का आधारशिला रखा…

सरना स्थल का विकास और झारखंड की संस्कृति को संरक्षित करना मेरा लक्ष्य है: राजेश कच्छप

 

रांची (दिनेश हजाम) – रांची जिला के नामकुम प्रखंड के अंतर्गत ग्राम चेने महुवाटोली एवं चेने लुपुंगटोली में सरना स्थल की घेराबंदी का खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने आधारशिला रखा । लुपुंगटोली एवं महुवाटोली सरना स्थल में प्रथम झंडागड़ी एवं सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि झारखंड की संस्कृति आदिवासीयों का धरोवर है । लगातार हमारा प्रयास रहा है कि पुरे खिजरी विधान सभा क्षेत्र में सरना, मसना, हड़गडी, कब्रिस्तान, श्मशान घाट को विकसित करना है। तभी पूवर्जो के बताये संस्कृति का संरक्षण हो सकता है जो हमारा लक्ष्य है ।

Advertisements

मौके पर जिला परिषद सदस्य रीता होरो, रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिण्डा, वार्ड सदस्य सुमित्रा बिहां, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, रामपुर ग्राम पहान फागू पहान, चेने ग्राम पहान काली लकड़ा, विधायक धर्मपत्नी रिया तिर्की, पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, सुनील उरांव, सुरेश लकड़ा, कोटवार सावना, पाईनभोरवा रोशन, धर्म आगुवा मुन्ना टोप्पो, बिरसा कच्छप, पिंकी कच्छप, सुमन तिर्की, भूषण महतो, रवि महतो, मदन हंस, खुदिया कच्छप, बिरसा कच्छप, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed