Spread the love

उषा मार्टिन फाउंडेशन का शिविर में मरीजों का इलाज…

प्रकृति के संग ही आरोग्य है : वैध अमिता जैन…

राँची/ नामकुम:अर्जुन कुमार

राँची/ नामकुम । शालिनी अस्पताल एंव उषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वावधान में मासु गाँव मे आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर वैद अमिता जैन ने लगभग 85 मरीजों का इलाज किया एंव सभी को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ चलने में ही आयोग है।

हम बीमार तब होते हैं, जब प्रकृति के विपरीत काम करते हैं।शालिनी अस्पताल के प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि ये कार्यक्रम दर्द निवारक दवा मुक्त अभियान के तहत चलाया जा रहा है। उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से ये कार्यक्रम आगे भी अन्य गाँव मे जारी रहेगा ।

मौके पर उषा मार्टिन फाउंडेशन के सचिव डॉ मयंक मुरारी, वरुण कुमार, मोनित भुटकुमार, सबिता कुमारी। शालिनी अस्पताल के शिशिर कुमार भगत, दिलीप मुंडा ,मोहर महतो , संपूर्णानंद महतो और ग्रामीण में गाँव के ग्राम प्रधान देवराज पहान बैजनाथ महतो, आंगनबाड़ी सहिया और सहायिका उपस्थित थे।

Advertisements

You missed