Spread the love

मारासिल्ली पहाड़ शिवलोक धाम में सांसद संजय सेठ के द्वारा 12 लाख रुपये की

बजट  का तोरण द्वार का शिलान्यास किया

 

Ranchi Namkum Arjun : मारासिल्ली पहाड़ शिवलोक धाम में सांसद संजय सेठ के द्वारा 12 लाख रुपये की बजट का तोरण द्वार का शिलान्यास किया । इस दौरान उन्होंने विवाह मंडप मन्दिर में पहुँच पथ और सेड निर्माण करने की घोषणा की साथ भी पर्यटन स्थल बनाने की प्रयास करने की बात भी कही । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सहित ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद थे ।

उनीडीह राजाउलातू स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ में सांसद मद से बनने वाले तोरणद्वार का शिलान्यास रांची सांसद संजय सेठ ने किया. सांसद एवं अन्य अतिथियों ने नारियल फोड़ निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. सांसद ने कहा कि मरासिल्ली पहाड़ पर पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत खुबसूरत है. पहाड़ के चारों ओर फैला मनोरम दृश्य आकर्षित करता है. ऐसे दृश्यों को देखने लोग नेतरहाट या अन्य दूसरी जगहों पर जाते है. पहाड़ पर जल्द कई विकास के कार्य किए जाएंगे जिससे पहुंचने वाले पर्यटकों एवं शिवभक्तों को सुविधा के साथ स्थानीय ग्रामीणों को स्वारोजगार का अवसर मिलेगा.

आने वाले दिनों में मरासिल्ली पहाड़ धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में पूरे देश में प्रख्यात होगा,जिसे देखने देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आएंगे. उन्होंने ट्रस्ट के सहयोग से विकास कार्यों के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही. शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के अध्यक्ष टिकैत दयानंद राय ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा,अशोक नायक, आरती कुजूर, आरती सिंह,शंकर सिंह मुंडा,समीर राय, बिजेंद्र राय, माधुरी देवी,बिरसा पाहन, ट्रस्ट के सचिव अशोक राय, कोषाध्यक्ष रुद्रेश्वर राय, मधुसूदन राय, गंगा लकड़ा, भीम राय,रंजीत लकड़ा,सूरत राय, दिनेश सिंह, रविन्द्र खंडित आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed