नये बजट आम लोगों की राहत का बजट, अब होगी सात लाख पर टैक्स छूट….
Ranchi : वित्त मंत्री ने बजट घोषणा के बाद सात लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा। सीए गौरव अग्रवाल के ने बताया कि ये लाभ आपको 50,000 रुपये की स्टैंडर्ड छूट और 80 के तहत दिए जाने वाली छूट को मिलाकर ही प्राप्त होगी।
किसे कितना होगा फायदा
आय अब टैक्स पहले टैक्स फायदा
💰0-3 लाख छूट 2500 2500
💰3-6 लाख 15,000 22500 7500
💰6-9 लाख 45,000 60,000 15,000
💰9-12 लाख 90,000 1,15,000 25,000
💰12-15 लाख 1,50,000 1,87,500 37,500
(नोट सभी आंकड़े रुपये में है।)
Related posts:
