रायपुर में झारखंड के मंत्री-विधायक ले रहे स्पा और स्वीमिंग पूल का मजा, रिजॉर्ट में किया गया है आलीशान इंतजाम…
रांची- झारखंड के सियासी तापमान से देश में भी तपिश बढ़ गई है, हर किसी की नजर महागठबंधन के विधायक और मंत्री पर है । इधर झारखंड की जनता की चिंता से बेपरवाह महागठबंधन के विधायक-मंत्री जमकर रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का मजा ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधायकों और मंत्रियों के लिये आलीशान इंतजाम किया गया है. हर तरह के तनाव –थकान से दूर ये विधायक और मंत्री भी 7 स्टॉर रिजॉर्ट में स्पा का मजा ले रहे हैं, जमकर स्वीमिंग पूल का आनंद उठाया जा रहा है । हालांकि, मीडिया को रिजॉर्ट के करीब फटकने भी नहीं दिया जा रहा है । मीडियावाले करीब डेढ़ किमी दूर ही खबर जुटने में मश्शकत कर रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महागठबंधन में किसी तरह का संकट न हो इसके लिए तमाम उपाय कर रहे हैं । रायपुर जाने से पहले सभी विधायकों को बस से पिकनिक मनाने ले जाया गया और अब 32 विधायकों को विमान से छत्तीसगढ़ पहुंचा दिया गया है. यहां विधायक मेफेयर रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. ये लोग कितने दिन रुकेंगे अभी यह साफ नहीं हो पाया । जानकारी के मुताबिक रिजॉर्ट में कांग्रेस से 12, JMM के 19 और राजद के 1 विधायक शामिल हैं.