Spread the love

उषा मार्टिन फैक्ट्री में भीषण आग, आग से कर्मचारीयों में हड़कंप …..

राँची/नामकुम ( अर्जुन कुमार प्रमाणिक) । : नामकुम प्रखण्ड के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित उषा मार्टिन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. आग सोमवार की सुबह लगी आग वायर रोप डिवीज़न के पीछे एसिड प्लांट में लगी है. जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है. आग किस वजह से लगी है, फिलहाल इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है. जांच के बाद ही आग लगने का सही वजह सामने आ पायेगा.वही आग लगने की घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन भी किया जायेगा.

You missed