Spread the love

भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी 12 नवम्बर को अनगड़ा

प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का घेराव की तैयारी…

अनगड़ा/राँची । प्रखण्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी 12 नवम्बर 22 शनिवार को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का घेराव करेगी। खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पहान ने बताया कि हेमन्त सरकार के शासन काल में जनता त्राहि त्राहि कर रहा है कोई भी व्यक्ति अंचल कार्यालय भूमि का म्युटेशन कराने जाते हैं तो उनसे मनमानी पैसा का वसूली किया जाता है , अंचलाधिकारी , अंचल निरीक्षक व कर्मचारी के मिलीभगत से ऑनलाइन में प्लॉट जीरो दिखाता है यदि कोई प्लॉट एण्ट्री कराने जाए तो बिना चढ़ावा का कुछ नहीं होता काम उन्हीं का होता है जो सी ओ के हिसाब से प्लॉट के अनुसार पैसा का भुगतान करता है । बिजली की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है शाम के समय रोज बिजली कट जाती है जब बच्चों का उस समय पढ़ने का समय होता है जब बीजेपी की सरकार थी तो बिजली की समस्या नहीं थी किन्तु आज बिजली की समस्या चरम सीमा पर जर गयी है । बालू घाटों से बालू का अवैध कारोबार फलफूल रहा है बालू कारोबारी बेखौफ होकर बालू का कारोबार करतें हैं इससे स्प्ष्ट होता है कि प्रशासन व बालू माफिया एक दूसरे से मिले हुए हैं ।

Advertisements

You missed