Spread the love

एक और केंद्रीय एजेंसी के झारखंड में एंट्री से नेताओं अफसरों में खलबली, खंगाल रही है रिकॉर्ड…

वही आज तड़के सुबह-सुबह 2 विधायकों के आवास पर ईडी

ने मारा छापा……

(झारखंड आईटी की संयुक्त टीम द्वारा गोड्डा, बेरमो, रांची के कांके रोड,डोरंडा सहित कुल 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है.)

Advertisements
Advertisements

 

रांची ब्यूरो: (ए के मिश्रा) चौकीय नहीं जनाब कटु सत्य की सामना कीजिए । झारखंड पर एक और केंद्रीय एजेंसी की वक्र दृष्टि पड चुकी है ,जो सरसरी निगाहें और बारीक दृष्टि से नेताओं अफसरों की रिकॉर्ड को खंगाल रही है। ईडी की करवाई से झारखंड में जहांआए दिन राजनीतिक उथल-पुथल होते रहती है। वहीं अब एक और एजेंसियों की वक्र दृष्टि से राजनीतिक हालात और तापमान बढ़ने लगी है।

झारखंड में पिछले कई महीनों से चल रही ईडी की करवाई से कई नेता अफसर और कारोबारी डरे सहमे हुए हैं। वही एक और एजेंसियों की इंट्री से राजनीतिक कोहराम झारखंड मे मचने की ओर इशारा कर रहा है। सीएम हेमंत सोरेन की चौखट तक ईडी कि जांच और आंच पहुंच चुकी है। झारखंड की राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है। इसी बीच एक और केंद्रीय एजेंसी बड़े पैमाने पर नेताओं अफसरों और कारोबारियों पर करवाई की तैयारी में लगी हुई है।

सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी के बड़े अधिकारी भी रांची में डेरा डाल चुके हैं। जो नेताओ अफसरों के साथ साथ शराब और रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों की जानकारी हासिल कर, उनके ऊपर निगाहें रख रहे हैं। पूजा सिंघल के सी ए के घर से 19 करोड़ कैश मिलने, प्रेम प्रकाश द्वारा रियल एस्टेट और अन्य व्यवसाय में निवेश की जानकारी और पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों में करोड़ों का जिक्र होने की सूचना के बाद, एजेंसीयां झारखंड में एलर्ट मोड पर रह रही है ।

झारखंड में बेरमो विधायक अनूप सिंह और पौड़याहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास पर आईटी (इनकम टैक्स) की टीम आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है.कांग्रेस के पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव,बेरमो विधायक अनूप सिंह और शिवशंकर यादव के आवास पर आईटी की टीम शुक्रवार की सुबह से छापामारी कर रही है.जानकारी के के मुताबिक बिहार और झारखंड आईटी की संयुक्त टीम द्वारा गोड्डा, बेरमो, रांची के कांके रोड,डोरंडा सहित कुल 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है.

 

Advertisements

You missed