भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की
जयन्ती मनाया….
अनगड़ा Arjun Kumar : पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र महतो ने दी श्रद्धांजलि और उन्हें “असाधारण विचारक ” कहा । गरीब और दलित लोगों की आवाज राष्ट्रवादी नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की रविवार 25 सितंबर 2022 को 160वीं जयंती प्रखंड के गोंदली पोखर चौक में भाजपा नेताओं द्वारा मनाया गया । भाजपा ग्रामीण जिला ।
बता दें कि एक असाधारण विचारक और बुद्धिजीवी के रूप में भी व्यापक रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया जाता है। भारतीय राजनीति के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को हर साल अंत्योदय दिवस के तौर पर मनाया जाता है । मथुरा में जन्मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से…पिछले साल पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को समर्पित किया था।
उन्हें पिछली सदी के महानतम विचारकों में से एक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उपाध्याय का आर्थिक दर्शन, समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नीतियां और अंत्योदय का दिखाया मार्ग आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है ।
क्या है अंत्योदय दिवस अंत्योदय शब्द का मतलब उत्थान होता है, जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उत्थान को समर्पित है। इस दिन का उद्देश्य भारत के गरीब और पिछड़े लोगों के विकास की ओर घ्यान खींचना है। साथ ही इस दिन को समाज और राजनीति में उपाध्याय के योगदान के लिए भी मनाया जाता है और उन्हें याद किया जाता है।