चोकेसेरेंग वासियों को जल्द मिलेगी पेयजल की समस्या से
निजात ः सुदेश
मुरी (संदीप पाठक) – सिल्ली के चोकेसेरेंग वासियों को पेयजल की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी।इसके लिए विभागीय पहल शुरू हो गयी है। यह बातें चोकेसेरेंग गाँव के ग्रामीणों के साथ बैठक में विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही।उन्होंने कहा कि गांव के समीप स्वर्णरेखा नदी से गांव वासियों को पेयजल की सुविधा मुहैया कराया जाना है।इसके लिए अति शीघ्र विभागीय काम शुरू होगा। गांवों में पेयजल की सुविधा के साथ-साथ सभी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ना एवं बिजली उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। सड़क निर्माण एवं मरम्मती के लिए ग्रामीण बैठक कर सड़कों को चिन्हित करें प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण एवं मरम्मती किया जा सके। सिंचाई के लिए बिजली की व्यवस्था हो इसके लिए विभागीय सर्वे करा कर विद्युत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। विकास कार्य बाधित ना हो इसके लिए ग्रामीणों को एकजुट बनाए रखने का आग्रह किया।
ग्रामीणों ने गांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों के सभी समस्याओं पर जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा बजा कर एवं फूल माला पहनाकर परंपरिक रीति रिवाज से विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनंजय महतो एवं संचालन विधान महतो ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, रांची जिला परिषद के उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बढ़ाईक, उप प्रमुख, आरती देवी, सुचन्द महतो, सुरेंद्र महतो, हरिचरण महतो, भरत महतो, गणेश महतो, प्रतिमा देवी, कविता देवी, सुनीता देवी निर्मला देवी, अरविंद महतो, रघुनाथ महतो, विलेश महतो, समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।