Spread the love

रांची पहुंचे भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी, 9 अक्टूबर को

होगा दूसरा वनडे मैच….

रांची ब्यूरो : भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच झारखंड की राजधानी रांची में 9 अक्टूबर को खेला जायेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची पहुंच गये हैं. बता दें 11 महीने बाद रांची के जेएससीए स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया गया है । वही 9 अक्टुबर को रांची में दुसरा वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें के साथ खेला जायेगा इसके पूर्व पहला मैच लखनऊ में खेला गया वर्षा के कारण सीरिज कर प्रथम वनडे भारत ने 9 रनों से हार गया । वही दुसरा वनडे झारखंड में खेले जाने को लेकर रांची के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं कि उन्हें रांची में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी रेडिशन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं.

Advertisements
Advertisements

भारत की टीम

शिखर धवन (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

साउथ अफ्रीका की टीम

तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी.

Advertisements

You missed