Spread the love

ईडी ने मुख्यमंत्री को दुसरा समन भेजा, 17 नम्वबर को कार्यालय

में हाजिर होने का दिया फरमान….

 

रांची ब्यूरो । झारखण्ड में प्रवर्तन निदेशालय सरकार के सभी मंत्रीयों पर निगाहें तेज कर दी है । ऐसे में साहेबगंज के खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा और बहुचर्चित व्यवसायी प्रेम प्रकास मामले में मिले सबूतों को लेकर ईडी ने झारखण्ड के मुख्य मंत्री को 3 नम्वबर को समन भेजा था । जिसे लेकर झारखंड के राजनिति गलियारों में हलचल मची । हलांकी 3 नम्वबर को समन पर ईडी की कार्यालय में नहीं पहुंचे पर विधान सभा की ओर से पत्र पहुंचा 15 नम्वबर तक विधान सभा के कार्यों का आधर बताया ।
पर ईडी ने इस बार सख्ती से पेंश आ रही है और मुख्यमंत्री को दुसरा समन भेजा है कि 17 नम्वबर को ईडी के कार्यालय में उपस्थित होने का हुक्म दिया है। ।

प्रवर्तन निदेशानय ने पूछताछ के लिए रांची क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर हाल में उपस्थित हों। ईडी ने कहा है कि अगर वो पूछताछ में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ईडी ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसे किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

 

Advertisements

You missed