Spread the love

मगुबांध में हत्या की गई विधवा की

नाबालिक बेटियों के संरक्षण का

जिम्मा ले सरकार..आरती कुजुर

नामकुम Arjun Kumar। सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा ने विगत दिनों मगुबांध में हत्या की गई विधवा के परिजनों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लिया l ज्ञात हो कि 13 सितम्बर 22 की रात को विधवा लुखीमुनी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी उनके पति की मृत्यु लगभग 4 साल पूर्व हो गई थी l

परिवार में दो नाबालिक बेटियां जिनकी उम्र क्रमशः लगभग 6 साल और 4 साल एवम एक बूढ़ी सास और एक देवर देवरानी है,पति की मृत्यु के बाद किसी तरह अपने बच्चों का लालन पालन कर रही थी किंतु उनकी हत्या के बाद नाबालिक बेटियों का संरक्षण व सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है, बूढ़ी सास को पहले पेंशन मिलता था किंतु तीन साल पहले पेंशन मिलना बंद हो गया जिसका कारण वो जान पाई,परिवार की माली हालत ठीक नहीं है,अब बच्चों का क्या होगा यह बड़ा प्रश्न परिवार और समाज के सामने उत्पन्न हो गया है l

उन्होंने अपनी व्यथा बता सरकार से मदत की उम्मीद लगाया है,दोनों समाजसेवी बहनों ने परिवार को हर संभव मदत का भरोसा दिया और सरकार तथा बाल संरक्षण आयोग से इन बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण की मांग की ताकि बच्चे सुरक्षित रहे और उनका बचपन कुम्हला न जाए l
फोटो 1