हाई कोर्ट के रवि केजरीवाल को दी जमानत, हेमन्त सरकार को
गिराने की रची थी साजिश !
राँची : हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोपी रवि केजरीवाल की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई.याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट रवि केजरीवाल की अग्रिम ज़मानत मंजूर कर दी. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एके चौधरी की अदालत ने याचिका पर सुनवाई की.25-25 हज़ार के दो निजी मुचलके पर अग्रिम ज़मानत मंजूर की गई.
सरकार गिराने की साजिश जिस रवि केजरीवाल पर लगा है, उनका झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से वर्षों का रिश्ता रहा है। उन्होंने पार्टी मे लंबे समय तक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई है। रवि केजरीवाल हेमंत सोरेन की पहली 14 महीने की सरकार में सीएम के साथ साये की तरह रहते थे। सरकार में रवि केजरीवाल की तूती बोला करती थी, लेकिन 2019 में जब झामुमो ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाई तो केजरीवाल हाशिये पर चले गए। यहां तक की उनको पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया।
दरअसल यह मामला अक्टूबर 2021 का है। घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और कहा था कि झामुमो से निकाले गये रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनके लगातार फोन कर कहते हैं कि झामुमो के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। आप अगर पार्टी छोड़ देते हैं तो नई सरकार में आपको मंत्री पद मिलेगा। उनको इसके लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया जाएगा। विधायक रामदास सोरेन का कहना है आरोप था कि केजरीवाल के साथ उनका एक दोस्त अशोक अग्रवाल ने प्रलोभन उनके सरकारी रांची निवास पर आकर दिया था।