सरकारी बच्चों को मिला का राज्य और देश का कला-संस्कृति का ज्ञान
राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय टाटीसिलवे में लाईब्रेरी का किया गया उद्घाटन….
रांची /नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) । राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय टाटीसिलवे राँची में पुस्तकालय का उदघाटन राष्ट्रीय पुस्तकालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य राजाराम महतो के द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षक को चाहिए कि बच्चों को देश व राज्य के क्षेत्रीय पर्व त्योहार के बारे में बताए ।
जिसमें टुसु पर्व करमा जितिया सरहुल शामिल है , क्षेत्रीय खान पान जिसमें गुड़ पीठा चावल से बना धुस्का डुम्बू शामिल है बच्चों को अवगत कराना चाहिए जिससे कि बच्चों में अपना देश व राज्य की संस्कृति व परम्परा जीवित रह सके । लाइब्रेरी के इंचार्ज स्वाति कुमारी ने बताया की बच्चों को फ्रीडम लीडर बनाना हमारा उद्देश्य है लाइब्रेरी होने से बच्चे शिक्षक के उपस्थिति में सीखेंगे तो उन्हें नया मोड़ मिलेगा और न याद होनेवाला विषय भी याद हो जाएगा ।
बता दें कि यह लाइब्रेरी रूम टू रीड वर्ल्ड चेंज स्टार्ट विथ एडुकेटेड चिल्ड्रन एन जी ओ द्वारा संचालित है । विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रीना महतो ने कहा विद्यालय में लाइब्रेरी होने से बच्चों को कोई भी विषय याद करने में मदद मिलेगा । मौके पर कुमारी नीलिमा अनिता कुमारी बदरी विशाल आराधना सिन्हा एलिस एबलिन टोपनो कुमारी संतो देवी रितम प्रिया शिक्षक-शिक्षिका व सैंकड़ों छात्र व छात्रा उपस्थित रहे ।
