Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ रही मुश्किलें, बालू तस्करी पर कांग्रेस

विधायक इरफान अंसारी ने अपनी ही सरकार पर उठाये सवाल….

ए.के मिश्रा (रांची डेस्क)

Advertisements
Advertisements

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कि लिए ये वक्त इम्तहान की तरह गुजर रहा है ।  खनन मामले में फजीहत होने के बाद , अब विपक्ष के साथ सरकार की सहयोगी भी हमलावर होते जा रही है। कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बालू माफियाओं को लेकर सुस्त रैवेये अपनाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरा है । उनका कहना है कि बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने की जरुरत है ।इसके चलते सरकार की छवि धूमिल हो रही है । जामताड़ा विधायक इरफान के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोर पकड़ने लगी है। लोग तरह-तरह के कयास और गठबंधन में सबकुछ सही नहीं है, ऐसी बात कहने लगे हैं ।

दरअसल, एनजीटी के रोके के बावजूद खुलेआम बालू माफिया दिनदहाड़े बालू का खनन कर रहे हैं। इसे लेकर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने एक अवैध बालू के उत्खनन का वीडियो जारी कर खलबली मचा दी है। वीडियो जारी करते हुए जामताड़ा-धनबाद पुल के बगल के बजरा घाट के बराकर नदी से नावों के माध्यम से धड़ल्ले से अवैध बालू खनन हो रहा है इसकी तस्वीर दिखाई ।जिससे कभी भी पुल धंस सकता है। ऐसा कह कर माननीय मुख्यमंत्री को वी   डियो विधायक की तरफ से भेजा गया है और कहा गया है कि प्रशासन की मिलीभगत से हर दिन तीन से चार हजार हाईवा से बालू निकाला जा रहा है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है । इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत रोक लगाने की जरुरत है ।

जहां मुख्यमंत्री हाई कोर्ट ,चुनाव आयोग ,की करवाई से परेशान है। वही अपनी ही सत्ता की सहयोगी कांग्रेस की इस तरह की मांग से, विपक्ष और सत्ता पक्ष मिलकर हेमंत सरकार पर हमलावार होते दिख रही है। देखना दिलचस्प होगा कि माननीय मुख्यमंत्री इसे कितना गंभीरता से लेते हैं और आगे किस तरह के कदम बढाते हैं ।

 

Advertisements

You missed