Spread the love

जेक मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन,

मनोज सिंह ने कहा सफलता के लिए अभ्यास जरूरी है …..

नामकुम: झारखण्ड राज्य शिक्षा परियोजना के निदेश पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जे क मैदान में किया गया । सोमवार को प्रतियोगिता का समपन हुआ । इस प्रतियोगिता में नामकुम प्रखंड के 23 पंचायत के सरकारी विद्यालयों के छ़ात्र -छात्रों द्वारा अलग-अलग खेल मे हिस्सा लिया । फुटबॉल, कबाड्डी, गोलाफ़ेक,, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प,, दौड़,,100 मीटर,,200 मीटर 400 मीटर,,800 मीटर रेस मे छात्रों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रर्दशन किया । वही प्रतियोगिता के समापन के दौरान पुरस्कार मुख्यअतिथि बीजेपी नेता सह भूतपूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह और बरगांवॉं मुखिया अनिता तिर्की ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया । श्री सिंह कहा कि सफल खिलाड़ी बनने के लिए नियमित अभ्यास और संयम जरूरी है। इस मौके पर प्रखण्ड के 23 पंचायत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र छात्रा, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , बीपीओ विजय जी एवं प्रखण्ड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisements

You missed