मुख्यमंत्री की मां रूपी सोरेन का हाल जानने रांची पहुंची
विधायक सविता महतो…..
रांची – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की माता रुपी सोरेन कुछ दिनों से तबीयत खराब चला रही है । इनका इलाज हैदराबाद में किया जा रहा है । इलाज के उपरांत रांची लौटने पर शनिवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो व उनकी बेटी स्नेहा महतो रांची स्थित उनके आवास पहुंची और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
इस दौरान विधायक सविता ने जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान विधायक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से भी मुलाकात कर वर्तमान राजनीतिक पर चर्चा की साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित हालचाल जाना। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि उपस्थित थे।
Related posts:
