ट्रैफिक जाम से नामकुमवासी परेशान, प्रतिदिन शाम ढ़लते ही
घंटों रहना पड़ता है सड़क पर, पुलिस प्रशासन रहते है
नदारत…..
रांची ब्यूरो : रविवार को साप्ताहिक नामकुम बाजार के मुख्य सड़क एवं एनएच 33 पर भारी वहान और दो पहियों की चिख और जाम से लोग परेशन रहते है । बाजार के मुख्य सड़क पर प्रति दिन भारी वहनों की लम्बी कतार लग जाती है । जिसे घंटे -दो घंटे तक मुख्य मार्गों पर आवागमन लगभग ठप सा हो जाता है । वाहन रेंगते नजर आते है । यदी जल्दीवाजी में लालपुर , अलबर्ट एक्का चौक शहीद चौक कचहरी रोड थड़पखना, चर्च रोड तक जाना भी मुश्किल नजर आता है । चुकी आज रविवार के सप्ताहिक बाजार और सड़क के किनारे टेम्पू और भारीवाहन खड़ा होने के कारण पुटपाथ पर चलना मुशकिल हो जाता है । जिसपर पुलिस प्रसाशन की ओर से खुली छुट दी गई है । नतिजन आये दिन दुर्घटनाग्रस्त और मौत होती रहती है । कभी-कभी एनएच 33 के जाम में दुरदराज से आ रहे एम्बुलेंस यानी विशेष सेवा को भी जाम का सामना करना पड़ता है । वही बता दे की नामकुम आर्मी कनटेन जोन भी है जिसे कभी भी विशेष सेवा पर जाना पड़ सकता है ।
नामकुम बाजार की जाम स्थानीय तीन चक्का वाहन और लम्बी दुरी की ट्रक और टेलर के सड़क के किनारे खड़ा होने से हो रही है । इसे स्थानिय पुलिस की लाप्रवाही के कारण नामकुम बाजार जाम है । स्थानीय पुलिस चाहे तो जाम से नामकुम बाजार को निजाद दिला सकती है ।