Spread the love

वर्ष 2022 का आखिरी चन्द्र ग्रहण 08 नवंबर को, पढ़ें ग्रहण का

प्रभाव किस राशि पर अधिक और किस पर कम, और जाने

बचाव के उपाय….

 

रांची ब्यूरो ( सुषमा) इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को लगने जा रहा है। वैसे तो चंद्र और सूर्य ग्रहण एक भौगोलिक घटना है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसका बहुत अधिक महत्व माना जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार सूर्य या चंद्र ग्रहण का प्रभाव मानव जीवन के साथ प्रकृति पर भी पड़ता है । 15 दिनों के पूर्व सुर्य ग्रहण लगा था और 8 नवम्बर चन्द्र ग्रहण लगने जा रहा है । ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, एक पक्ष या 15 दिन के भीतर दो ग्रहण होना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कुछ राशियों पर चंद्र ग्रहण का अशुभ परिणाम देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन सी वो राशियां है…
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए ये चंद्रग्रहण शुभ नहीं है। आपको इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। साथ ही ग्रहण के दौरान कोशिश करें कि किसी भी नए काम को शुरू करने से दूर रहें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों पर भी साल का आखिरी चंद्र ग्रहण बुरा असर डालने वाला है। इस दौरान आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं। साथ ही मानसिक तनाव की स्थिति भी आ सकती है।
कन्या
चंद्र ग्रहण के बाद कन्या राशि के जातकों को पूरे 15 दिन सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी तरह के अनावश्यक खर्च से दूर रहें। वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है।
वृश्चिक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोगों को ग्रहण के दौरान संभल कर रहने की जरूरत है। इस दौरान पैसे से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले काफी सोच विचार करें। वरना आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।

चंद्र ग्रहण के गुण और दोषः-

धार्मिक दृष्टिकोण से इसे अशुभ माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, पूर्णिमा की रात राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्रमा पर ग्रहण लगा होता है। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान कई नकारात्मक ऊर्जा प्रबल हो जाती है। चंद्र देव पर आए इस संकट के काल में कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं।
चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव चंद्रमा के ग्रहण योग वालों पर पड़ा है.
इसके प्रभाव से मन और सोच दूषित हो जाती है. ज्यादातर मामलों में अगर चंद्रमा और राहु अगर कुंडली में हैं तो व्यक्ति को काल्पनिक और मानसिक समस्याएं परेशान होने लगते हैं। कुंडली में चंद्रमा और राहु का योग हो तो बुरे-बुरे सपने भी आते हैं और नींद आने में समस्या होने लगती है. इस योग के शादीशुदा लोगों में जीवनसाथी को लेकर शक और वहम पैदा होने लगता है।

चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय-

1-मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के दौरान गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए। कहा जाता है कि गुरु ग्रह के बीज मंत्र श्ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं सरू गुरुवे नमरूश् का जाप फलदायी होता है।
चंद्र मूल मंत्र का जाप करें
2-ग्रहण के समय दान -पुण्य करें यदि आपकी कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष है तो 3-ग्रहण के तुरंत बाद ही दान-पुण्य करें। दान में किसी गरीब को उसकी जरूरत की सामग्री या अन्न का दान करें। इससे आपको दोष मुक्ति में मदद मिलेगी।
4-ग्रहण के तुरंत बाद गंगाजल से स्नान करें आदि।

 

 

ये खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसमें शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए vananchal24tvlive  उत्तरदायी नहीं है।

Advertisements

You missed