रांची उपद्रव और हिंसक पर राज्यपाल ने विधिव्यवस्था पर
अधिकारियों से किया तलब, कहा विघिव्यवस्था में चूक नही होनी
चाहिए……
रांची डेस्क :- झारखंड की माननीय राज्यपाल रमेश बैस द्वारा अधिकारियों को तलब कर विधि व्यवस्था के विषय में जानकारी ली गई और सख्त कानून व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए गए हैं ।
राज्यपाल रमेश बैस ने शनिवार को एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर को तलब कर पूरे मामले की जानकारी लिया । बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत की। उनसे कानून-व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि कोई चूक नहीं होनी चाहिए। किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए । हर हाल में कानून व्यवस्था कायम हो।
मुख्यमंत्री ने रांची उपद्रव और हिंसक को लेकर 2 सदस्य कमेटी गठित किया और जांच कर
निष्पक्ष सख्त और कठोर कार्रवाई का दिया आदेश……
रांची में हुए उपद्रव और हिंसक घटनाओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर सख्त निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। बनाई गई कमेटी मेंआपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल की अध्यक्षता वाली कमेटी में एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर को भी शामिल किया गया है। कमेटी से एक सप्ताह में त्वरित जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।