Spread the love

अनगड़ा थाना में शांति समिति का

बैठक संपन्न….

अनगड़ा Arjun Kumar : दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर अनगड़ा थाना परिसर में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक किया गया । इस बैठक में अनगड़ा थाना क्षेत्र के सभी पूजा कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. कमेटियों ने अपनी- अपनी समस्याएं रखीं ज‍िसमें पानी, बिजली, ट्राफिक और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था शाम‍िल है.

थाना प्रभारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने पूजा कमेटि‍यों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए जिसमें पंडाल में सी सी टी वी अग्निशामक यंत्र, रोशनी की व्यवस्था सहित क्षेत्र में नशीली पदार्थों की खरीद – बिक्री एवं सेवन शामिल है साथ ही साथ नशीली पदार्थों का सेवन कर उत्पात मचाने वालों की जानकारी देने को कहा है ताकि इस पर रोक लग सके. पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके ल‍िए प्रशासन नशे पर रोक, तेज़ वाहन चलाने वालों और छेड़खानी करने वालों की धरपकड़ करते हुए क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर पैनी नज़र रखी जाएगी.

बैठक में खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव, जिला परिषद सदस्य अनगड़ा पश्चिमी अनुराधा मुंडा, पूर्वी जिला परिषद राजेंद्र शाही मुंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड अंचल विकाश पदाधिकारी, कुंती देवी, मुखिया दुर्गा पाहन, रोशन मुंडा, मधुसूदन मंडा,राम कृष्ण चौधरी, रामपुरा महतो,सागर साहू, अब्दुल अलीम अंसारी, शंकर बैठा, संजय नायक, वीरेंद्र सिंह भोक्ता, घनेनाथ महतो, मनोज भट्टाचार्य, अजय महतो, गबेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे ।