
RANCHI : चिरौंदी में 50 बेड की क्षमता का ओल्ड एज होम
भवन के संचालन की तैयारी में रांची जिला प्रशासन जुट….
JHARKHAND (RANCHI ) राजधानी में बुजुर्गों के लिए नया आशियाना करीब छह साल के लंबे इंतजार के बाद जल्द ही मिलेगा. मोरहाबादी के चिरौंदी में 50 बेड की क्षमता का ओल्ड एज होम भवन के संचालन की तैयारी में रांची जिला प्रशासन जुट गया है. यह ओल्ड एज होम अपने आप में अनोखा है. क्योंकि, इस भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास किसी राजनेता या अफसर ने नहीं, बल्कि 102 साल के बुजुर्ग ने किया था.
15 अगस्त 2016 को इस भवन का शिलान्यास रांची जिले के वरिष्टतम नागरित वेदनारायण गौर के हाथों कराया गया था. जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले ही यह भवन बनकर तैयार हो चुका है. मगर महिला बाल विकास एंव सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बीते वर्ष ही इस भवन को हैंडओवर लिया गया है. अब इसका संचालन किया जाना है. जिला प्रशासन स्वयं सेवी संस्था/गैर सरकारी संस्था के माध्यम से इसका संचालन कराएगी. इसको लेकर इच्छुक संस्थाओं से आवेदन की मांग की गई है. 28 फरवरी को दिन के 1 बजे तक आवेदन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची के कार्यालय में जमा किया जा सकता है.
इसी दिन 3 बजे जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में आवेदन खोला जाएगा. आवेदन जमा करने वाली संस्थाओं को जिला प्रशासन की ओर से जारी 15 बिंदुओं का पालन करना अनिवार्य है.
