झारखण्ड में खनन के जुड़े सभी वर्तमान और सेवानृवित
पदाधिकारी आईटी के रेडार पर, सुबह-सुबह आनंद मोहन
ठाकुर के आवास में आईटी के छापामारी टीम पहुंची….
रांची ब्यूरो SUDESH KUMAR : आज सुबह से ही झारखण्ड के नामचीन विधायक और व्यवसायीयों के आवास में छापामारी किया जा रहा है । इसी क्रम में रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चायबागान कालीनगर स्थित भूतपूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर के घर पर सुबह 7 बजे इनकम टैक्स विभाग के छापेमारी टीम आवस को घेर लिया ।
बता दे की आईटी विभाग के तीन गाड़ी आज सुबह के 7 बजे सदाबहार चौक मैं 3 गाड़ी में 10 की संख्या में पदाधिकारी पहुंची, और दुकानों और रह चलते लोगों से आईटी के कर्मचारी पूछताछ करते हुये काली मन्दीर, कालीनगर चायबागान आवास पर पहुंची और बता दे कि पूर्व बीडीओ आनंद मोहन ठाकुर खनन पदाधिकारी के साथ ही कई पद पर कार्य कर चुके हैं।
आईटी की टीम ने करीब 9 बजे आईटी विभाग के पदाधिकारी घर पहुंच कर छानबीन में जुटी है। आईटी विभाग के पदाधिकारियों के साथ ही एक महिला पदाधिकारी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी आईटी का छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। छापामारी के दौरान आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है।
Related posts:
