पेयजल की समस्या से जूझ रहे लाली महुवा टोली के लोगों की
समस्या का अविलंब हो निराकरण….आरती कुजुर
रांची। नामकुम (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) । प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत लाली के लाली महुवा टोली के ग्रामीण आज भी कई विकास योजना से अछूते हैं जिसमें इनकी सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है,बरसात के समय पहाड़ और कंदराओं से गिरने वाले पानी पर निर्भर हैं । गांव में एक मात्र चुवा(डाड़ी) है लोग इससे पानी पीने को और अन्य जरूरत के काम करने को मजबूर हैं l लेकिन गर्मी के दिनों में नहाने की कौन कहे पीने को पानी नसीब नही होता तब महिलाए कोसों दूर से पीने का पानी लाती हैं,इस काम में महिलाओं के साथ साथ स्कूल जाने वाली बच्चियां भी परेशान रहती है,पढ़ाई की चिंता छोड़ वे पानी की चिंता में और सुबह जल्दी कहीं से पानी जुगाड करने के चक्कर में ठीक से सो नहीं पाती l साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का कोई भी योजना नही मिला है बच्चियों ने पानी के साथ शौचालय की भी मांग की ताकि वे खुल्ले में शौच से मुक्त हो सके साथ ही सुरक्षित रहे l
पानी,सड़क,शौचालय,राशन, पेंशन की समस्या से सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया किंतु आज़ादी के बाद से उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है l आज के बैठक में गांव के सभी महिला पुरुष और विशेषकर बालिकाओं ने इस समस्या के समाधान की मांग सरकार से की है नही तो वे सरकार को किसी भी कार्य में सहयोग न करने का निर्णय लिया साथ ही पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पंचायत सेवक और दलाल पर करवाई करने की मांग की l मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर,समाजसेवी अंजली लकड़ा ,समाजसेवी अंजली लकड़ा,रेखा देवी,सुनीता देवी,मुखिया जिरेन तोपनो,पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी,सुरेंद्र महतो,लखींद्र नायक,छोटी कुमारी,मनीषा नायक,इतवारी देवी,ललिता देवी,हीरामणि देवी, रंथी देवी,रीना देवी,सरिता देवी,फूलो देवी,