चिलदाग स्कूल के विद्यार्थियों ने सेवानिवृत्त प्राचार्य को भव्य विदाई समारोह का आयोजन,
प्राचार्य ने कहा जीवन सफल हुई ….
रांची / अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रामाणिक) अनगड़ा के चिलदाग स्कूल के प्राचार्य अवनींद्र सिंह 31 अक्टूबर 2022 को सेवा सेवानिवृत्त हुए । ग्रामीण व विद्यार्थियों ने प्रचार्य का अनोखा विदाई समारोह का आयोजन किया बैंड-बाजे की धून नाचे विद्यार्थी-स्कूल स्टाफ व ग्रामीण गोंदली पोखर चौक तक छोड़ा ।
राँची जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम चिलदाग के उत्कृष्ठ सरकारी विद्यालय के शिक्षक को अनोखे तरीके से विदाई दी गयी । उच्च श्रेणी शिक्षक के सेवानिवृत्ति होने पर स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राओं, रिश्तेदारों और ग्रामवासियों ने भव्य विदाई समारोह आयोजित किया। शिक्षक अवनींद्र सिंह को बैंड बाजे के साथ नाचते गाते विद्यालय से उनका जुलूस निकाला। ढोल-ताशों की धून पर नाचते हुए स्कूल स्टाफ और बच्चों ने उन्हें गोंदली पोखर चौक स्थित दुर्गा मंदिर तक छोड़ा। शिक्षक अवनीन्द्र ने दुर्गा माता का मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद भी लिया । इसके पहले शिक्षक को सभी साथी शिक्षकों ने साफा बांधकर और बारी-बारी से हार पहनाकर सम्मानित किया। क्षेत्र में फिलहाल कोई भी लग्नसरा का सीजन नहीं चल रहा है। पहले तो कस्बे के लोगों को लगा कोई शादी है, लेकिन मालूम पड़ा की गांव के शिक्षक का विदाई समारोह चल रहा है। चिलदाग स्कूल में 9 वर्षों तक लगातार सेवा प्रदान किये । उन्होंने कहा कि ग्राम चिलदाग का उत्कृष्ठ विद्यालय छोड़ने का बहुत दुख है। लेकिन अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपना कर्तब्य का निर्वहन किया इसलिय मुझे अफसोस नहीं है । विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम में शामिल डॉ रिझु नायक एवं राजेन्द्र मुंडा ने कहा कि शिक्षक अवनीन्द्र सिंह , सहज स्वभाव के व्यक्ति है।