Spread the love

चंपा और रजनी को जंजीर से मुक्त करने को ले संयुक्त ग्राम सभा मंच पांच को करेगी पदयात्रा….

5 दिसंबर को मंच दलमा अभ्यारण्य में वन विभाग के कुव्यवस्था

के खिलाफ भरेगी हुंकार……

रांची डेस्क (सुदेश कुमार ) । दलमा अभ्यारण्य स्थित माकूलाकोचा में जंजीर में कैद मादा हाथी चंपा और रजनी को मुक्त करने को लेकर संयुक्त ग्राम सभा मंच पांच दिसंबर को शहरबेडा से माकुलाकोचा तक पदयात्रा करेगी। उक्त जानकारी सुकलाल पहाड़िया के अध्यक्षता में चकुलिया गांव में संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी । उन्होंने कहा की दलमा अभ्यारण्य स्थित माकूलाकोचा हाथियों का प्रजनन केंन्द्र है । दुसरे राज्य से भी हाथी के झुण्ड पहुंचते है । इस दौरान हाथियों का जंगल में पौष्टीक आहार नहीं मिलने से हाथी गांव में प्रवेश कर किसानों के अनाज का भी नुकसान करते है । वही दुसरी और चंपा और रजनी के साथ भी वन अधिकारी खेलवाड़ कर रहे है । जहां केन्द्र की योजना के आधार पर हाथीयों के रखरखाव और मानव सुरक्षा हेतु मुआवजा पर करोड़ों रूपये खर्च के लिए राशि दी जाती है । जिसका लाभ वेजुवान हाथाीयों का भी निवाला छीन किया जाता है ।

वही सुकलाल पहाड़िया ने कहा की वन विभाग के इस क्रूरता के खिलाफ हिरण पार्क के पास फुटबॉल मैदान में सभा का आयोजन किया जा रहा है । सभा में वर्तमान स्थिति को देखते हुये रजनी और चंपा हाथी को जंजीर से मुक्त करने को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। संयुक्त ग्राम सभा मंच के सुकलाल पहाड़िया और अनूप महतो ने संयुक्त रूप कहा की 5 दिसंम्बर को शहरबेड़ा से माकुलाकोचा तक सैकड़ो के संख्या में काठजोड़,तुलीन,माकुलाकोचा,कदमझोर के स्थानीय ग्रामीण रैली के साथ हिरण पार्क के पास फुटबॉल मैदान पहुंचेगें सभा में परिवर्तन करते हुये वन विभाग के कुव्यवस्था के खिलाफ हुंकार भरेंगें । मौके पर सुकलाल पहाड़िया उपस्थित चाकुलिया पारंपरिक ग्राम प्रधान अनूप टुडू, गुरुचरण लोहार, सत्यनारायण मुर्मू ,काटजोड़ ग्राम प्रधान आनंद सिंह, चंदन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Advertisements

You missed