Spread the love

यूपी के तर्ज पर झारखंड में भी चला अपराधियों के घर पर बुलडोजर…

Ranchi ( ए के मिश्र  ) राज्य में बढ़ते अपराध से सीएम चिंतित हैं। पुलिस को खुली छूट देने के बावजूद भी अपराध बढ़ रहे हैं। यूपी के तर्ज पर सरकार अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर अपराधीयो पर लगाम लगाने की करवाई शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisements

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना के तांतनगर ओपी क्षेत्र के इलिगाड़ा गांव के अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के ओडिशा एवं झारखंड के लगभग 19 संगीन मामले के आरोपी शिवशंकर जोको उर्फ पडेया के घर को जिला प्रशासन के आदेश से घर को बुलडोजर से तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। यह पहला मामला है जो किसी अपराधी के घर को बुलडोजर से ढहाया गया है। तांतनगर ओपी में 18 जनवरी 22 को धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज था। भूषण फाइनेंस के एजेंट से 1.52 लाख रुपए तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटने का मामला दर्ज था। अनुसंधान में शिवशंकर जोको उर्फ पडेया, हरीश गोप, नितेश चतबा का नाम आया हरीश एवं नितेश जेल में हैं। जबकि घटना के बाद से ही शिवशंकर जोको उर्फ पडेया सपरिवार फरार था।

इस इस कांड के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों के टोंटो, नोवामुंडी, जागनाथपुर, बड़ाजामदा, मंझारी, रायरंगपुर शहरी एवं मुफ्फसिल (देहात) थाना जाशीपुर के अलावा कई थाना में लूट, डकैती, चोरी और हत्या का मामला दर्ज है। आरोपी के घर को जमींदोज करने के लिए तांतनगर ओपी प्रभारी मंझारी थाना के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल एवं तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में करवाई किया गया । अब झारखंड में भी अपराधियों की खैर नहीं है। न्यायालय में समर्पण करें,नहीं तो अब इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ओपी प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में पहली बार अपराधियों का घर बुलडोजर से जमींदोज करने की करवाई की गई । जिससे पूरे राज्य के अपराधियों में हड़कंप और दहशत मचा हुआ है।

Advertisements

You missed