Spread the love

अमर शहीद जीतराम बेदिया का शहादत दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन, सुदेश महतो शहीद जीतराम बेदिया के प्रतिमा पर किया मल्यार्पन…

अनगड़ा (अर्जुन कुमार) रांची के अनगड़ा प्रखंड के बीसा गांव में  अमर शहीद जीतराम बेदिया का शहादत दिवस जयराम कोंचींग सेन्टर के संचालक जयराम बेदिया द्वारा धूमधाम से मनाया गया । शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो, केन्द्रीय प्रवक्त देवशरण भगत सहीत आजसू कार्यकर्त्ता ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीद जीतराम बेदिया को याद किया और सुदेश महतो ने कहा कि देश भर में माहत्मा गांधी के आर्दशों से आदर पूर्वक याद किया जाता है वही अमर शहीद जीतराम बेदिया के द्वारा समाज को संगठित और कुशल नेतृत्व कर्त्ता के रूप में याद किया जाता है जो अंग्रेजी हुकुमद को चुनौती दी ।

Advertisements
Advertisements

वही जयराम बेदिया ने बताया की अमर शहीद जीतराम बेदिया 30 दिसम्बर 1802 में झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी गांव के गगारी में जन्म लिये । वही देश की आजादी की जुनून ने गांव के लोगों को घूम-धूम कर जागरूक किया । 23 अप्रैल 1858 में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और जीतराम बेदिया के लड़ाकू साथीयों ने जम कर लड़े पर मेजर मेकडोनालड और उनकी मद्रासी  फौज ने घेर लिया उन्होंने आत्मसमर्पन करने से इंकार कर दिया । जिससे फौज ने घेरा बन्दी कर मारकर गिराया घोड़ा सहीत बांसैरगाड़ढा नामक स्थान पर मिट्टी से दफन कर दिया गया । अमर शहीद जीतराम बेदिया के जीवन संर्धष को आने वाले पीड़ी याद रखे जिसे लेकर  जयराम कोचीन सेंटर के द्वारा खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और मुख्यअतिथि सुदेश महतो द्वारा विजेता कों पुस्कृत किया गया ।

मौके पर आजसू पार्टी केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत आजसू पार्टी  केंद्रीय सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा जिला उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी जिला प्रवक्ता रोशनलाल मुंडा  वीरेन्द्र भोक्ता पारश महतो अजीत महतो  वीसा पंचायत के मुखिया समेत कई जनप्रतिनिधी मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed