
आजसू पार्टी ही युवाओं का उत्थान कर सकता है : पारसनाथ उरांव…
राँची:अर्जुन कुमार
राँची/ओरमांझी । आजसू पार्टी ओरमांझी प्रखंड कमेटी प्रखंड के मुंडा टोली में केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारी व संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक आहूत किया गया । आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा आजसू पार्टी का इस बार का महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा जिसमें पूरे झारखंड से लाखों लोगों की मोराबादी मैदान में जुटान होगा इसको लेकर गाँव गाँव जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।
आजसू पार्टी की नीति और सिद्धान्तों को बताते हुए लोगों को मोरबादी मैदान में 1 अक्टूबर को जाने का आह्वान किया जा रहा है ताकि 2024 में एक राजनीतिक बदलाव आजसू पार्टी के द्वारा हो सके साथ ही साथ श्री उरांव ने बताया आजसू पार्टी ही झारखंड में ऐसा पार्टी है जो जमीन से जुड़ा है युवाओं को राजनीति आर्थिक सामाजित चेतना में विकास आजसू पार्टी से ही मिल सकता है ।
मौके पर झारखंड आन्दोलनकरी आजसू पार्टी जिला वरीय उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी,पंचायत अध्यक्ष अनिल मुंडा,महिला पंचायत अध्यक्ष सोनी देवी,महिला सचिव आरती देवी,कोषाध्यक्ष रीमा देवी,बाबूलाल महतो,वासुदेव गोस्वामी, रामचन्द्र मुंडा,मुकेश करमाली,दिलीप मुंडा,दीपक मुंडा,संदीप लोहरा,बजरंग लोहरा,गोपाल महतो,बिटू लोहरा,देवी,अगमलाल मुंडा, सीमा देवी एवं सैंकड़ो ई संख्या लोग उपस्थित रहे ।
