नामकुम खोजा टोली के लोग मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से किया मुलाकात …
राँची ( अर्जुन कुमार प्रमाणिक ) । राजधानी राँची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत खोजा टोली के आम नागरिक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात किया l खोजा टोली के लोगों ने मंत्री महोदय को बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली के पोल जर्जर हो गए हैं और उन्हें बदलने अति आवश्यक है अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है,
इसी क्रम में पोल बदलने के लिए नए पोल गाड़ा गया, लेकिन सेना के द्वारा आकर मना किया और कहा कि नए पोल को अभिलंब हटा दे l साथ ही साथ खोजा टोली से स्वर्णरेखा नदी तक बनने वाले सड़क पर भी हमेशा सेना के द्वारा रोक लगाया जाता रहा है जिसके कारण खोजा टोली में सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है,जर्जर सड़क में अक्सर दुर्घटना होते रहती है जिसमें सेना के जवान भी होते हैं,बहुत मुश्किल से स्थानीय जनता ने लगकर इस सड़क को पास कराया है,यदि सेना ऐसे ही काम रोकती रही तो
विकास का काम नहीं हों पाएगा, इन दोनों मुद्दों पर स्थानीय लोगों ने मंत्री महोदय से आग्रह किया कि मामले पर हस्तक्षेप कर आम जनता के हित को देखते हुए कार्य करने की अनुमति दी जाए l केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने स्वयं आश्वासन दिया और केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में बात कर मामले का तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर,ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय कुमार महतो,उपाध्यक्ष प्रीतम साहू संजय शर्मा ,संतोष झा, राजीव रंजन,शंभू शरण,अंजली लकड़ा व अन्य शामिल रहें ।
