Spread the love

बीआई का छात्रा हत्याकांड मामले में विहार के आरा से मुख्य

आरोपी पीयूष को गिरफ्तार किया, परिजन ने पुलिस पर बढ़ाया

दबाव…..

रांची ब्यूरो: पांच दिसंबर को रेलवे पटरी पर बीआईटी बेसरा की छात्रा पल्लवी कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया था । जिस मामले में नामदर्ज टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि इस हत्या पीयूष तिवारी नामक युवक को मुख्य आरोपी बनाया गया था । इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी पीयूष तिवारी को बिहार के आरा से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आरोपी यूपी के बनारस चला गया था. हालांकि आरोपी के बनारस से फरार होकर बिहार पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामला पर पुलिस की त्वरित कार्रवाही :-

टाटीसिल्वे इलाके में पांच दिसंबर को पुलिस ने रेलवे पटरी से बीआइटी मेसरा की छात्रा पल्लवी कुमारी का शव बरामद किया था. पल्लवी बरियातू थाना क्षेत्र में कुसुम विहार रोड नंबर 9 की निवासी थी. उसके पिता विजय राम और मां मधु देवी रिम्स में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं. पल्लवी की मौत के बाद आक्रोशित मुहल्ले के लोग रिम्स पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे, जबकि दर्जनों की संख्या में महिलाएं थाना पहुंची थीं. बरियातू थाना के प्रभारी ज्ञान रंजन ने लोगों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही आरोपी पीयूष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । एसएसपी किशोर कौशल के कौशल नेतृत्व के नतिजा पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी पीयूष तिवारी को बिहार के आरा से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements

You missed