पूजा समिति चतरा टाटीसिलवे में भव्य मण्डा पूजा का आयोजन, दहकते अंगारों पर चलकर भक्त शक्ति का परिचय दिया …
राँची/अनगड़ा(अर्जुन कुमार प्रामाणिक ) । अनगड़ा प्रखंड के चतरा पंचायत के चतरा गांव में शिव (मण्डा) पूजा समिति चतरा टाटीसिलवे के तत्वावधान में भव्य मण्डा पूजा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी पूर्व विधायक रामकुमार पहान रहें जिन्होंने अपना सम्बोधन में बताया मण्डा पूजा आदि काल से मनाए जानेवाला पूजा पद्धति है जिसमें भगवान शिव का पूजा किया जाता है दहकते अंगारों पर चलकर भक्त शक्ति का परिचय देतें हैं ।
अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम ने कहा कि मंडा पूजा प्राचीन काल के समय से होते आ रहा है इसकी शुरुआत नागवंशी राजाओं ने किया था उस समय से लगातार होते आ रहा है पूजा भगवान भोले शंकर के बलिदान को याद करके पूरे झारखंड में अलग अलग समय में मंडा पूजा का आयोजन किया जाता हैं । रात में छव नृत्य का कार्यक्रम हुआ इसमें आये कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी ।
उपस्थित लोगों ने छव नृत्य का खूब आनंद उठाया । । कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के मुख्य संरक्षक अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम चतरा पंचायत पूर्व मुखिया सोहन मुंडा ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजूर पूजा समिति के अध्यक्ष सुकुल महतो उपाध्यक्ष सुरेश महतो उपाध्यक्ष आकाश कुमार महतो उप कोषाध्यक्ष रोहन महतो बैजनाथ महतो सचिव निखिल कुमार महतो सन्तोष महतो महामन्त्री मोहरो महतो विनोद महतो ।
कार्यकारिणी सदस्य शंकर बासुदेव बलराम सरोज पंकज रुपेश रमेश मुकुल सुनील संजय मुकेश दिनेश बुधराम विशेश्वर बसन्त बबलू मंटू मनोज संतोष मंतोष सहदेव दुर्गा राकेश राजेश सावना नंदलाला मुन्ना मतिल बिन्देश्वर नागेश्वर मुंडा रामदेव शिवनाथ विक्रम श्रवण जितेंद्र हजाम विनोद सुरेश सतीश मनीष विष्णु महाबीर दिलीपचन्दन आकाश विवेक दिनेश शशिकांत शंकर बालेश्वर लखविंदर राकेश का अहम योगदान रहा ।