Spread the love

जामडीह में तीन माह से नहीं मिला राशन, कार्डधारियों ने किया विरोध प्रदर्शन,उपायुक्त को किया शिकायत…

रांची डेस्क (सुदेश कुमार)

सरायकेला जिला के नीमडीह प्रखंड के तिल्ला टोला जामडीह के राशन कार्डधारियों को बीते तीन माह से राशन नहीं मिला है. राशन नहीं मिलने से प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया और प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों का नेतृत्व भाजपा नेत्री अनिता पारित कर रही थी. ज्ञापन में कार्डधारियों ने बताया है कि राशन डीलर तीन माह से राशन का वितरण नहीं किया है. राशन मांगने पर ऊपर से आवंटन नहीं मिलने की बात बताता है. राशन डीलर आवंटन मिलने पर राशन का वितरण करने का आश्वासन कार्डधारियों को देता है.

राशनधारी को जल्द दिया जाए : अनिता पारित

भाजपा नेत्री अनिता पारित ने कहा कि गरीब कार्डधारियों को हक दिया जाय अन्यथा
में आखरी सांस तक लड़ाई लड़गें . कार्डधारियों को बीते तीन माह से डीलर से राशन (चावल, गेंहू) नही मिलना गंभीर बात है. प्रखंड विकास पदाधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई करें.

उन्होंने कहा कि तत्काल समस्या का निराकरण नहीं होने पर लाभुकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने तीव्र आक्रोश जताया.

Advertisements

You missed