सहकारी बैंक कर्मियों के प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से मिला, बगैर स्थानांतरण नीति के कर्मी का किया गया स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग पत्र सौैपा….
रांची (अर्जुन कुमार) बैंक प्रबंधन द्वारा अवैध तरीके से स्थान्तरण के खिलाफ झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के द्वारा बैंक के मुख्यालय स्थित परिसर में काला दिवस मना कर ज़ोरदार आक्रोश प्रकट किया । आज अनिश्चितकालीन महाधरना का तीसरा दिन है।
वही धरने पर बैठे कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से मिला। मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें नियम नीति के खिलाफ मनमाने ढंग से किए गए स्थानांतरण के संबंध में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराते हुए बगैर स्थानांतरण नीति के कर्मी का किया गया स्थानांतरण को रद्द कराने की मांग की।
अध्यक्ष महोदय ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष विभागीय सचिव अबूबकर सिद्दीकी से बातचीत कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष अनिल प्रदीप पन्ना, महासचिव चंदन प्रसाद,रजत कुमार,तिलक देव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।अंत में निर्णय हुआ कि दिनांक 7 अगस्त 2023 प्रतिनिधिमंडल विभागीय सचिव से मिलकर समस्याओं के संबंध में वार्ता करेगा।