संजय सेठ ने एचईसी कर्मीयों के बकाया वेतन सहित एचईसी
कम्पनी की समस्या भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के समक्ष
रखा मिला निदान का अश्वासन…..
रांची ब्यूरो: झारखंड के एचईसी कम्पनी के बंद को लेकर कर्मचारी और स्थानीय लोग राज्य के विभिन्न चौक चौराहे पर बंद के खिलाफ में प्रर्दशन कर रहें है । जिसे बचाने को लेकर नई दिल्ली में रांची सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में भाजपा नेता विनय जायसवाल एचईसी की गंभीर समस्याओं को लेकर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी के साथ अलग-अलग बैठक हुई बैठक के दौरान एचईसी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें संजय सेठ ने कहा की एचईसी को सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि एचईसी का भविष्य अच्छा हो, भारी उद्योग मंत्री ने कहा की एचईसी को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। वहीं भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी ने कहा कि इसके भविष्य के लिए अच्छे पहल की ओर प्रयास की जा रही है,
भाजपा नेता विनय जसवाल ने बकाए वेतन को लेकर मांग किया कि जल्द से जल्द भुगतान किये जाने का अश्वासन दिया गया । सचिव ने कहा की स्टील के साथ-साथ अन्य जगहों से एचईसी के बकाया पैसे को दिलाने की बात की जा रही है, बकाया वेतन को लेकर कहा की जल्द ही वेतन भुगतान की जाएगी। अगले सप्ताह एचईसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बृहद बैठक कर विभिन्न समस्याओं का समाधान की जाएगी। नई दिल्ली में एचईसी की गंभीर समस्याओं को लेकर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी के साथ बैठक के उपरांत इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी गई ।