Spread the love

खेलगांव में हुआ एस.एस.बी. “अंतर-वाहिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता” का शुभारंभ …

राँची : अर्जुन कुमार : झारखण्ड के राँची में स्थित, 26वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, राँची, द्वारा आयोजित 02 दिवसीय “अंतर-वाहिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता”का शुभारंभ 05 अगस्त 2024 को एस. डी. शेरखाने (कमांडेंट) 26वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, राँची द्वारा किया गया । शेरखाने  अपने संबोधन में खेलों के महत्व को बताते हुए, सभी जवानों को किसी ना किसी खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया |
इसके पश्चात प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों को खेलभावना की शपथ दिलाई |  इस प्रतियोगीता में क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) गया के अंतर्गत आनेवाली समस्त बटालियन व क्षेत्रक मुख्यालय की टीम मिलकर कुल 06 टीमें हिस्सा ले रही है | इस प्रतियोगीता में विजेता और उप-विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा और खिलाड़ियों को आगे बढ़कर अंतर-क्षेत्रक बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा | इस अवसर पर अधिकारी एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे ।
Advertisements

You missed