टाटीसिलवे व्यापार संघ ने थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली का बुके देकर किया स्वागत…
रांची/नामकुम / अर्जुन कुमार । टाटीसिलवे गोली कांड खुलासा होने से टाटीसिलवे व्यापार संघ ने थाना प्रभारी महेंद्र करमाली को बुके देकर स्वागत किया गया । संघ का नेतृत्व राजन शाहू ने किया । बता दें कि बीते 13 जून को बाइक सवार दो युवक ने दहशत फैलाने की नीयत से टाटीसिलवे माया मेडिकल हॉल एवं आगे महिलोंग जाकर एक बाइक गैरेज में गोली चलाई थी।
पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल टाटीसिलवे आदर्शनगर निवासी अयोध्या प्रसाद के पुत्र अभिषेक रंजन, बीआईटी मेसरा निवासी नवनेहाल सिंह एवं एक अन्य राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । इससे टाटीसिलवे व्यापार संघ में खुशी का माहौल है । राजन शाहू ने बताया थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के शौर्य बहादुरी व कुशल नेतृत्व के कारण गोली कांड में शामिल आरोपी पकड़ा गया इससे टाटीसिलवे पुलिस प्रशासन के प्रति आम जनों का विश्वास बढ़ा है ।
मौके पर गोविंद महतो टुनटुन सिंह अरविंद सिंह मदन सिंह अशोक तिवारी विनोद सिंह सुनील सिंहा लालटू ब्रजेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें ।
