ईडी ने पूजा सिंघल की संपत्ति के साथ पल्स हॉस्पिटल और
डायग्नोस्टिक सेंटर समेत लगभग 86.77 करोड़ की संपत्ति दो
दिनों के अंदर होगी जब्त….
रांची ब्यूरो : प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल को दो दिनों के अन्दर अस्थायी संपति को जप्त करने का निर्देश दिया है । ईडी ने पूजा सिंघल पर अवैध तरिके से जमा किये गया सम्पति को जब्त करने का आदेश दिया है साथ ही ईडी ने पूजा सिंघल की पल्स होस्पीटल और डायग्नोस्टिक सेंटर समेत लगभग 86.77 करोड़ की संपत्ति अटैच की है
दिल्ली स्थिति इडी मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है. जब्त की जानेवाली संपत्तियों में पूजा सिंघल की नाजायज कमाई को मनी लाउंड्रिग कर निवेश करने और उसे जायज करार देने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने का आरोप है.
