Spread the love

हेसल नायटोली के रिंग रोड के इर्द गिर्द सिकमी भूमि पर भूमाफियाओं का गिद्ध नजर

भूमाफिया और सरकारी पदाधिकारी की मिलीभगत से 50 से

अधिक परिवार को किया बेरोजगार सहीत भूमिहीन…

(8 करोड़ का हुआ कारोबार । रहे सावधान आपका भूमि पर भी नजर है,भू माफियाओं का….)

अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) । बिहार से झारखंड अलग होने के साथ आम भूमि का किम्मत बढ़ता गया । इस दौरान कुछ छोटे-मोटे निजि कम्पनियां क्षेत्र में अपना पांव पसारने लगा जिसमें सिकमी रैयत के भूमि का औने-पौने दाम में खरीद बिक्री का बड़ा खेल शुरू हो गया तब समय के परिर्वतन के साथ भूमि दलालों नामक जीव का जन्म हुआ भूखे सियार के तरह जमीन को तलाशना शुरू किया । जिसमें पहले निशाना बिना उत्तराधिकारी भूमि को बनाया । फिर विधवा औरतें और पुरुष को डायन बताकर गांव से खदेड़ कर जमीन को हड़पने लगे

अब भूमाफिया आदिवासियों के सिकमी भूमि को टारगेट में लिया जा रहा है इसी कड़ी में अनगड़ा प्रखण्ड के हेसल पंचायत अंतर्गत हेसल नायटोली में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी पदाधिकारी के साथ मिलकर एक गन्दा खेल-खेला और प्रखण्ड के हेसल के सिकमी रैयत के भूमि 4 एकड़ 17 भूमि को अवैध तरीके से खरीद बिक्री का मामला सामने आया है ।

वही सिकमी रैयत दुबराज प्रामाणिक ने बताया लगभग सौ से भी ऊपर वर्षाे से हमारे पूर्वजों द्वारा कोड़कर खेती बाड़ी करतें आएं हैं सन 1935  ईस्वी में सिकमी रैयत कमल हजाम वगैरह के नाम से  खतियान बना हुआ है खाता नम्बर 02 प्लॉट नम्बर 695  696  697  698  699   700  709  710  कुल रकवा 4.17 डिसमिल है जिससे खतियान के मूल रैयत के सदस्यों के साथ मिलकर हमलोगों को बिना सूचना दिये भूमाफियाओं से मिलकर बिक्री कर दिया है । इसके विरुद्ध हम सब रैयत न्यायालय को आवेदन दियें हैं अभी मामला न्यायलय में लंबित है । विशेश्वर प्रमाणिक ने बताया 4 एकड़ 17 डिसमिल भूमि पर 50 से ज्यादा परिवार आश्रित हैं जो कि हमारे पूर्वजों के नाम से सिकमी खाता में दर्ज है भूमाफियाओं से मिलकर भूमि के मूल रैयत के सदस्य मधु पहान द्वारा भूमि को अवैध तरीके से किसी कम्पनी को बिक्री कर दिया गया है  हमसबों को पता तब चला जब भूमाफियाओं द्वारा भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जाने लगा इस समय भूमाफियाओं द्वारा हमारे परिवार के सदस्य को लगातार धमकाया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि हम जान दे देंगे किन्तु भूमि नहीं देंगे  ।  हेसल निवासी प्रदीप महतो ने बताया कि इस भूमि पर पूर्वजों के समय से विशेश्वर प्रामाणिक दुबराज प्रामाणिक समेत सभी प्रामाणिक परिवार शांति पूर्वक  खेती बाड़ी करतें आएं हैं कभी किसी से कोई विवाद नहीं देखा गया किंतु वर्तमान में भूमाफियाओं द्वारा भूमि का अवैध खरीद बिक्री अक्षम्य कुकृत है सरकार इससे संज्ञान में लेकर दोषी व्यक्ति के ऊपर कानूनी करवायी करें । मौके पर जगेश्वर प्रमाणिक रामकृष्ण विकास विनय अरविंद प्रामाणिक उपस्थित रहें ।

Advertisements

You missed