पत्रकार के घेराव भुमि से लोहे की जाली तार का चोरी, कहा भू माफियाओं के साजिस जमीन पर कब्जा करने के नियत से हुई है चोरी…
रांची (सुदेश कुमार) । अनगड़ा प्रखंड के हेसल पंचायत अंतर्गत हेसल मौजा के रिंग रोड संदीप होटल के समीप लगभग 57 डिसमिल भुमि को सुरक्षित करने के लिए लोहे कां जाली तार का घेराव भुमि के तीन ओर से किया हुआ था। बीती रात बुधवार को अज्ञात चोरी किया गया है। ं जमीन मालिक पत्रकार अर्जुन कुमार प्रमाणिक को घटना की जानकारी सुबह 6: 30 बजे हेंसल कठर टोला निवासी सालिक महतो ने दिया सूचना पाकर अर्जुन कुमार भूमि पर पहुंचे तो देखा भुमि के दोनों ओर की जाली तार का घेराव को बांस से हटा हुआ है और जाली गायब है ।
चोरी की घटना की शिकायत अनगड़ा थाना में लिखित रूप से दिया गया और दोषी व्यक्ति पर कानूनी करवाई करने का मांग किया । साथ ही साथ अर्जुन कुमार ने बताया कि ये चोरी भूमाफिया के साजिस के तहत हुई है कुछ दिन पुर्व थोड़ा सा घेराव काटा गया था जिसकी सूचना हेसल पंचायत के प्रतिनिधियों को मौखिक रूप से कराया गया था और आज भी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को घटना से अवगत कराया गया है । वही आम जन भूमाफिया से परेशान है वही पत्रकार के भूमि पर भी कब्जा करने को लेकर घात लगाये बैठे है ।
