सरायकेला पहुंची आरडीडीई, एनआर स्कूल में समीक्षात्मक बैठक कर दिए कई दिशा निर्देश…
सरायकेला: संजय मिश्रा । कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला बरेलिया शनिवार को सरायकेला के एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंची। जहां उन्होंने सरायकेला अनुमंडल के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संकुल साधन सेवी एवं सभी प्राचार्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के नामांकित छात्रों की अद्यतन स्थिति, शिक्षकों की विषयवार पदस्थापना विवरणी, वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के परीक्षा फल तथा छात्र कोष एवं विकास कोष की समीक्षा की।
बताया गया है कि विभागीय सचिव की अध्यक्षता में आहूत समीक्षात्मक बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला एवं प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा अपने क्षेत्राधीन संचालित सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त सभी कोटि के विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण निरीक्षण किया जाना है। अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में अपने क्षेत्र अधीन संचालित विद्यालयों से संबंधित संचिका का संधारण किया जाना है। प्रायः यह देखा जाता है कि अभिलेखों का संधारण अनुपालन कर्मियों के द्वारा नहीं किया जाता है। कार्यालय के मानक संचालन हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिसमें क्षेत्र अधीन सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों की सूची के साथ संचालित अन्य विद्यालयों की सूची तैयार करना, SSA से संबंधित योजनाओं की सूची निरीक्षण अनुश्रवण पंजी पृष्ठांकित करना, आगत निर्गत पंजीकृत पृष्ठांकित करना, उत्तराधिकार पट, डाक निष्पादन संचिका, कार्यालय भंडार पंजी का संधारण करना, कार्यालय ऑडिट रिपोर्ट, रोकड़ पंजी, उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं से संबंधित अभिलेख संधारण करना, प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत संचालित रेल परीक्षा की समीक्षा, विद्यालयवार पदस्थापना विवरणी, वर्गवार छात्र संख्या, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से संबंधित विद्यालयवार प्रतिवेदन, क्षेत्र अधीन
सभी कर्मियों का एचआरएमएस के अंतर्गत तैयार की सेवा पुस्तक की अद्यतन प्रति, विद्यालय विकास कोष, छात्र कोष संबंधी वित्तीय अभिलेखों का संधारण करना, बीआरपी एवं सीआरपी को आवंटित विद्यालयों की सूची मोबाइल नंबर सहित संधारण करना, क्षेत्राधीन विद्यालयों का भौतिक प्रतिवेदन यथा उपलब्ध भूमि, शौचालय, खेल का मैदान चाहरदीवारी पेयजल, बिजली आदि, विद्यालयवार सत्रवार पुस्तक आपूर्ति, साइकिल, छात्रवृत्ति, ड्रेस वितरण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करना, सेवानिवृत होने वाले कर्मियों की सूची एवं उनके पेंशन उपादन संबंधी अद्यतन स्थिति माहवार, माह के तृतीय शनिवार को शिक्षक समस्या निवारण दिवस का आयोजन करना, 12वीं तक विद्यालयवार परीक्षाफल का संधारण पंजी में, सभी अभिलेखों का संधारण प्रमंडल अंतर्गत सभी क्षेत्रीय कार्यालय में किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात सहित अन्य उपस्थित रहे।