Spread the love

बहरागोड़ा विधानसभा में पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा 8 सितंबर से होगा शुरू, इस बार का विधानसभा चुनाव जनता खुद लड़ेगी : पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने आज दादू कॉम्प्लेस में पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि आने वाले 8 सितंबर से बहरागोड़ा विधानसभा में जिस झारखंड विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया निरंतर जो विधानसभा से पारिवारिक व्यक्तिगत भावनात्मक एक संपर्क रहा है मैं 10 साल की शारीरिक जीवन में इस क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पेयजल, सड़क बिजली, बुनियादी जैसे समस्याओं के साथ साथ और चुनौतियां अपनी क्षमताओ के अनुसार समाधान करने की कोशिश मैं लगातार की है पिछले साढ़े चार साल में बहरागोड़ा विधानसभा में जो राजनीतिक स्थिति उत्पन्न हुई है राजनीतिक शून्यता , एक नेतृत्व की शून्यता और कहीं ना कहीं जिस तरह का विकास झारखंड बंगाल और उड़ीसा के त्रिवेणी संगम में होना चाहिए था विकास हो नहीं पाया है, तमाम मापदंड पर जो स्थानीय जन प्रतिनिधि है उनका बिफलता है, उसको लेकर भी जिस तरह का राजनीति चेतना विपक्ष दल के द्वारा की जानी चाहिए था वह भी नही देखा, लगातार लोगों के साथ संपर्क में रहने के कारण यहां पर घट रही राजनीतिक गतिविधि यहां पर हो रही विकास के तमाम दावे खोखला पन हमेशा रहती है, अब समय आ गया है की बहरागोड़ा की जनता तय करना होगा, आने वाले अपने 5 सालों में वह अपने भविष्य कहां देखते हैं इसी क्रम में लगातार लोकसभा चुनाव के बाद 3 महीने में विभिन्न क्षेत्रों के इलाकों बात की तो मुझे लगा कि आवश्यकता है विधानसभा की जनता को फिर से जागृत किया जाए, बहरागोड़ा के लोगों को बताया जाए की उन्हें क्या मिलना चाहिए क्या उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए,क्या उन्हें मिल रहा है, इसका अंतर लोगों के सामने रखना जरूरी है, चुनाव कब होंगे किस महीने में होंगे, इसका निर्णय देश में चुनाव आयोग करता है कौन लड़ेगा किस पार्टी से इसका निर्णय राजनीतिक दलों के लोग लेते हैं, लेकिन आज जो परिस्थितियों बहरागोड़ा विधानसभा में हुई है, वह मुझे लगता है, हुए हमारे नैतिक जिम्मेदारी है कि बहरागोड़ा का राजनीतिक सामाजिक भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में बहरागोड़ा की अस्मिता पहचान रखने के लिए विकास मूलक सोच ऐसी इलाका के रूप में पिछले साढ़े चार वर्षों में खोई है, पुन स्थापित करने के दिशा में प्रयास करने चाहिए इसी क्रम में अगले 8 सितंबर से हमलोग बहरागोड़ा की पुनर्निर्माण की संकल्प यात्रा के साथ हर गांव हर पंचायत का दौरा करेंगे और जनता से पूछेंगे वह कैसा नेतृत्व चाहती है, आने वाले समय में अगर बहरागोड़ा गुड़ाबांदा, चाकुलिया के जनता चाहते हैं उनके बदलाव आए उनके जीवन स्तर पर बदलाव आए उनकी आज स्थिती है बदलाव लाए , इस बार चुनाव का राजनीतिक लड़ाई है सिर्फ पार्टी की नहीं है, बहरागोड़ा के अस्तित्व को बचाने के लिए होगी। इस बार का चुनाव बहरागोड़ा विधानसभा की जनता लड़ेगी, बहरागोड़ा की जनता जो निर्णय लेगी वह हमारा होगा। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद कोई लोगों ने मुझे सवाल किया कि चुनाव लड़ना है कि नहीं लड़ना है तो कौन पार्टी से लड़ना है लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते लोगों संपर्क करते रहे, आज हम लोग इस नतीजे पहुंचे हैं वह जो यात्रा है बहरागोड़ा पुनर्निर्माण की यात्रा 8 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी इस दरमियान सभी पंचायत के लोगों के पास जाकर पूछेंगे लोगों से बात करेंगे समस्याओं को सुनेंगे वह क्या कहते हैं आने वाले समय बहरागोड़ा की दिशा दशा क्या होगा, उसके बाद नहीं लिया जाएगा किस पार्टी से लड़ा जाएगा इस यात्रा के बाद निर्णय लिया जाएगा।इस मौके पर तपन कुमार ओझा,निर्मल दुबे,सुदीप पटनायक, पनसारी हंसदा,शंकर हलधार,दीपक कुमार बारिक आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed