चालूनिया के रेंगटी मुण्डा का जमशेदपुर में होगी ऑपरेशन : सरोज महापात्र…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत चालूनिया गांव के मुंडा टोला निवासी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सिमंतो मुण्डा का माॅ रेंगटी मुण्डा पिछले कई महिनों से गायनिक रोग से ग्रसित हैं. पश्चिम बंगाल के झारग्राम में श्रीमती मुण्डा का ईलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी आपरेशन करने की सलाह दिया है. गरीबी के कारण भाजपा कार्यकर्ता सिमंतो अपनी माॅ की आपरेशन कराने में सक्षम नहीं है.
इसकी जानकारी गांव के मुण्डा समुदाय के युवाओं ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी सरोज महापात्र को दिया. इस दौरान भाजपा नेता सरोज भाजपा कार्यकर्ताओ एवं मुण्डा समुदाय के कई युवाओं के साथ श्रीमती मुण्डा का शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित हालचाल जानने उनके आवास पहुंचे. जमशेदपुर के डॉक्टर मनोज यादव एवं डॉक्टर निशा यादव से दूरभाष पर संपर्क कर उक्त बिमारी के बारे अवगत कराया. डाक्टरों ने आपरेशन कराने की सलाह दिया.
भाजपा नेता सरोज ने मरीज के परिजनों एवं मुण्डा समुदाय के लोगों को बताया की मकर संक्राति के बाद श्रीमती मुण्डा का आपरेशन होगा. इसका बिडा उठने का आश्वासन भाजपा नेता सरोज महापात्र ने दिया. इस मौके पर हेमंत मुण्डा, दीपक मुण्डा, अनिल मुण्डा, रूपक मुण्डा, सुकुमार मुण्डा, सूरज मुण्डा, मनोज मुण्डा, सिमंतो मुण्डा, श्यामचरण मुण्डा, शेखर मैती आदि उपस्थित थे.