Spread the love

हर हर महादेव के जयकारे से गुंजा सरायकेला; अपना चौक की ओर से सैकड़ो कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा कर भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक…

सरायकेला -संजय कुमार मिश्रा

पवित्र सावन महीने कि पांचवे सोमवारी पर शिव आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। इस अवसर पर अपना चौक की ओर से सैकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष, वृद्ध बच्चे, युवक युवती और दिव्यांग जन भी साजो सज्जा और गाजे बाजे के साथ विशाल कांवड यात्रा किए। इसे लेकर प्रातः तकरीबन 5:00 बजे सभी ने संजय नदी पहुंचकर कावड़ कलशों पवित्र जल लिए। और हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कांवड़ यात्रा प्रारंभ की। जो मुख्य मार्ग से होते हुए गाजे-बाजे के साथ करीब 11 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर सरायकेला के कूदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर शिव मंदिर पहुंची।

जहां कांवड़ियों ने कतार बद्ध होकर बाबा बुद्धेश्वर महादेव भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। साथ ही पूजा अर्चना करते हुए सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की। मौके पर कावड़ियों के संग रहे सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने बाबा बुद्धेश्वर भोलेनाथ महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुए भगवान भोलेनाथ से विश्व शांति के लिए मंगल प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से अपना चौक की ओर से आयोजित की जा रही कांवड़ यात्रा सरायकेला में अपने आप में भव्य कावड़ यात्रा है। जहां शिवभक्त भक्ति भाव से जुड़ते हैं। इस वर्ष की भव्य कावड़ यात्रा समुचे सरायकेला को शिवमय बना रही है।
इसी प्रकार पवित्र सावन महीने के पांचवें सोमवारी पर सरायकेला के गेस्ट हाउस स्थित महादेव शिव मंदिर, इंद्रटांडी स्थित बाबा बामदेव शिव मंदिर, माजना घाटी स्थित पंचमुखी बाबा भोलेनाथ शिव मंदिर, मानिकबाजार गांव स्थित बाबा महाकालेश्वर शिव मंदिर, विजय गांव स्थित प्राचीन शिवालय, भूरकुली गांव में स्थित बाबा विश्वनाथ महादेव मंदिर सहित अन्य सभी शिवालयों में भी शिव भक्तों ने पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की।

मारवाड़ी युवा मंच ने की कांवरियों की सेवा:-
विशाल कांवड़ यात्रा के दौरान मारवाड़ी युवा मंच की सरायकेला शाखा द्वारा कांवड़ सेवा कार्य का आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, अभिषेक सेकसरिया, आनंद अग्रवाल, केशव चौधरी और अनमोल चौधरी द्वारा संजय चौक पर स्टॉल लगाकर संजय नदी से कूदरसाई जाने वाले कांवड़ियों की सेवा की गई। जिसमें 500 कावड़ियों के बीच मीठे शरबत की जूस और स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया।

Advertisements

You missed