उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक; उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने के दिए गए निर्देश . . .
सभी MOIC उप स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लें, साथ ही लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान हो इस ओर पहल करें: उपायुक्त .
सरायकेला : SANJAY
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC जाँच, VHSND, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच , HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर सम्बन्धित MOIC को उपायुक्त ने शो कॉज करने के निर्देश दिए। तथा सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने, क्षेत्र में VHSND में सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच करने तथा आवश्यक चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत उप स्वास्थ्इ केन्द्रों का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने एवं जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर नजदीकी एमटीसी में एडमिट कराकर बेहतर चिकित्सीय सहायता, देखभाल तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, WHO के पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, DPM NRLM सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
